March 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दोहरीकरण कार्य के पूर्ण होने पर किया गया स्पीड ट्रायल

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l भटनी-औंड़िहार(116.95 किमी) रेल खंड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य (14.17 किमी) विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तरपूर्वी सर्किल प्रणजीव सक्सेना द्वारा इस खण्ड का संरक्षा निरीक्षण 27 जून 2024 गुरुवार को किया गया । निरीक्षण के अन्त में रेल संरक्षा आयुक्त ने अपनी सीआरएस, स्पेशल ट्रेन से बेलथरा रोड से कीड़िहरापुर तक का स्पीड ट्रायल 120 किमी/घंटे की रफ्तार से सफलतापूर्वक पूरा किया गया।