December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विवादित कब्रिस्तान को लेकर सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल गत दिनों जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक के नेतृत्व में जिले की तहसील धनघटा के ग्राम कुरसुरी – रेवटा के विवादित कब्रिस्तान के भूमि का मौका मुआयना किया था। मुआयना में पाया गया कि कब्रिस्तान के जमीन तक किसी भी प्रकार का रास्ता एवं चकरोड़ नक्शे में नही है। गाँव वालो के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान का पति जनार्दन पुत्र रामनिवास के द्वारा 07 जून 2014 को हिन्दू – मुस्लिम दंगा कराया था। जिसमें वह आरोपी है। इसके बाद वर्ष 2024 में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दंगा फसाद कराना चाहता है। जिसमें कुछ प्रशासन के अधिकारियों का भी सहयोग है।
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में सोमवार को पूर्व विधायक ने कहा है कि स्वयं कुरसुरी गाँव के विवादित कब्रिस्तान का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करें।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, रामवृक्ष यादव, विनोद यादव, मालती यादव सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।