देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द सिंह के निर्देशानुसार, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के प्रति वन स्टॉप सेण्टर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा आमजनमानस को जागरूक व औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा निराश्रित महिला और पुलिस द्वारा रेस्क्यू की जाने वाली लड़कियों के रहने, खाने-पीने, उनकी काउन्सलिंग एवं सेन्टर की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था बारे में जानकारी ली गई। सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा वन स्टाफ सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई केंद्र पर लंबित प्रकरण में पीड़िता के लिए उपलब्ध सुविधाओं स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सीय सुविधाओं पुलिस सुरक्षा विधिक सलाह व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई वन स्टाफ सेंटर के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता जागरूकता शिविर व पम्पलेट आदि के माध्यम से करने तथा उन्होने केन्द्र प्रबन्धक नीतु भारती को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसी महिला एवं बच्चों जिनकों विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डीडीयू में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत@ 2047 पर डॉ. विस्मिता करायेंगी शोध
शरद पूर्णिमा
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या