July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोशल मीडिया: श्वेत – श्याम

जब सोशल मीडिया सकारात्मक
भूमिका अदा करता है तब किसी भी
व्यक्ति, संस्था, समाज व देश को
सब तरह से समृद्ध बनाया जाता है।

विकासात्मक कार्य होते हैं जिनसे
लोकतंत्र को समृद्ध बनाया जाता है,
देश की एकता, अखंडता व समता
मूलक भावों का भी विकास होता है।

लोकप्रियता के प्रसार में सोशल
मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है,
जहां व्यक्ति स्वयं को, अपने उत्पाद
को ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है।

फिल्मों के ट्रेलर, टीवी सीरीयल व
अन्य भिन्न भिन्न प्रोग्राम का प्रसारण
सोशल मीडिया के माध्यम से अब
बहुत ही आसानी किया जा रहा है।

वीडियो तथा ऑडियो चैट भी सोशल
मीडिया के माध्यम से सुगम हुई है,
फेसबुक, व्हॉट्सऐप, टेलीग्राम व
इंस्टाग्राम कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं।

सोशल मीडिया जहां सकारात्मक
भूमिका अदा करता है वहीं कुछ लोग
इसका गलत उपयोग भी करते हैं,
ग़लत सूचना से भ्रम फैलाते रहते हैं।

सोशल मीडिया का गलत तरीके से
उपयोग कर ऐसे लोग दुर्भावनाएं व
अफ़वाहें फैलाकर लोगों व समाज
को भी बांटने की कोशिश करते हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक,
नकारात्मक सूचना साझा होती है
आदित्य जिससे जन मानस पर
भ्रामक व प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

  • डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र
    ‘आदित्य’