
एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करती है: कमान्डेंट
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 42वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नानपारा के सीमा चौकी रंजीत बोझा कार्यक्षेत्र अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीत बोझा में कमांडेन्ट गंगा सिंह उदावत की अध्यक्षता में सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का पूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कमांडेन्ट के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चे व मानव सेवा संस्थान के कार्मिको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी भव्यता से प्रस्तुत किया,जिस से दर्शकों के मन को मोह लिया।
इसके उपरान्त सीमावर्ती क्षेत्र के ज़रूरतमंद ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं मुर्गी पालन को बढावा देने के उद्देश्य से देशी मुर्गी के चूजों का वितरण किया गया,जिसमें 40 स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित हुए।
साथ ही निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों ने अपने पशुओं का इलाज कराकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर वैश्य के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि एसएसबी केवल हमें सीमा पर सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि हमारे ग्रामीणों को समय समय पर इस प्रकार की सामग्रियों का वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे समाज को जागरूक करने का कार्य भी करती रहती है,इसके लिए हम सभी एसएसबी का धन्यवाद करते है,और आशा करते है कि इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेंगे।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चो की हौसला-अफजाही करते हुए मुख्य अतिथि एवं कमांडेन्ट ने उन्हें पुरुस्कार प्रदान किए,कार्यक्रम के समापन पर कमान्डेंट ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को भारत सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना तथा लाभान्वित करना है।
इसके साथ ही लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक करना है,कमान्डेंट ने कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
कमान्डेंट ने कहा कि हमारी वाहिनी द्वारा जल्द ही कंप्यूटर्स प्रशिक्षण ,सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं किसानों के लिए मशरूम उत्पादन का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा,जोकि सीमावर्ती क्षेत्र की जनता को मुख्य धारा में जोड़ने का एक प्रयास होगा।
जनता से अपील किया गया कि आप सभी बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें , कार्यक्रम के दौरान कुञ्ज बिहारी (प्रधानाध्यापक),उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीतबोझा, योगेन्द्र वर्मा ग्रामप्रधान, रंजीतबोझा, निरीक्षक देवांशीस खरे तथा एसएसबी के डाक्टर विकास सिंह, उप-कमान्डेंट (पशु चिकित्सक ) सहायक कमान्डेंट बाशुकी नंदन पाण्डेय, सहायक कमान्डेंट सौरव रंजन तथा निरी.भास्कर कुमार, निरी.सोनू प्रसाद, निरी.संजय कुमार,उप निरी. गारू राम ,सहा.उप निरी.अरुण कुमार तथा जवान एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम