Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबच्ची का चेहरा सामान्य देख बदल गई जिंदगी

बच्ची का चेहरा सामान्य देख बदल गई जिंदगी

विकृतियों से जूझ रहे बच्चों के लिए वरदान सिद्ध हो रही आरबीएसके टीम



देवरिया, 15 दिसंबर 2021(राष्ट्र की परम्परा)..
जिले के बैतालपुर ब्लाक की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम ने ब्लाक के दो वर्षीय बच्ची के कटे होठ की नि:शुल्क सर्जरी कराई। टीम के प्रयासों से बच्ची के होठों पर मुस्कान लौटी है। बच्ची का जन्म से ऊपरी होंठ कटा था। इस तरह जन्मजात कटे-फटे होठों और अन्य विकृतियों से जूझ रहे बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) वरदान सिद्ध हो रहा है। जिले में इस योजना के तहत कई बच्चों की न केवल विकृति दूर हुई है बल्कि आत्मविश्वास बढ़ने से उनमें अच्छे भविष्य की आशा जगी है।
रुद्रपुर निवासी मुकेश शर्मा की दो वर्षीय बच्ची वैष्णवी जन्मजात विकृत (कटे-फटे होंठ एवं तालू) थी। मुकेश कहते हैं कि इस सर्जरी के बाद अपने बच्ची का चेहरा सामान्य देखकर अब उनकी जिंदगी ही बदल गई है। पहले बच्ची के चेहरे की विकृति और उस पर लोगों के ताने और ऑपरेशन के लिए पैसे का न होना बेहद दुःखद था। मुकेश बताते है कि वह वैष्णवी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। अस्पताल पर मौजूद आरबीएसके टीम की चिकित्सक अमृता गुप्ता ने बच्ची के नि:शुल्क ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। डॉ. अमृता और आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ. जेपी सिंह, फार्मासिस्ट अजीत प्रताप सिंह और एएनएम अलका यादव ने बच्ची की स्क्रीनिंग किया। आरबीएसके टीम के चिकित्सकों द्वारा वैष्णवी के कटे होंठ की सर्जरी के लिए 9 दिसंबर को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जाँच के बाद उसी दिन वैष्णवी के होंठ का सफल आपरेशन स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट से कराया गया। अस्पताल से दूसरे दिन बच्ची को छुट्टी दे दी गई। आरबीएसके टीम की मदद से वैष्णवी की मुस्कुराहट वापस आने से माता पिता काफी खुश हैं।

बच्चों की करते रहें जाँच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक पांडेय ने बताया कि सही समय पर सही इलाज मिले तो बहुत हद तक बच्चा ठीक हो जाता है। अप्रैल 2020 से नवम्बर 2021 पांच बच्चों के कटे होंठ की सर्जरी कराई गई है। सभी माता-पिता को बच्चे के पैदा होने के बाद उसके विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्क्रीनिग करवाते रहना चाहिए।

संवादाता देवरिया..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments