
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)15 दिसम्बर..
हाटा कोतवाली के थरुआडीह गांव के सामने हाईवे पर पशुओं से भरा एक बड़ा कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान मौके पर तीन पशुओं की मौत हो गई वहीं छः पशु गंभीर रूप से घायल में पाए गए। घटना की जानकारी होते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों पशुओं कुछ दुर स्थित पशु अस्पताल भेजकर इलाज करवाया और मृत पशुओं को पीएम हेतु भेज दिया। घटना के बाद मौके से ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए।
मंगलवार की सुबह में गोरखपुर की तरफ से कसया की तरफ जा रहे एक पशुओं से भरा कंटेनर ट्रक नंबर यूपी 63 एचआई 9943 हाटा कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित थरुआडीह गांव के सामने हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दो गाय और एक बैल मौके पर मर गए। वही एक गाय और पांच बैल गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायल पशुओं का इलाज करवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि ट्रक और अज्ञात चालक तस्कर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई