Sunday, December 21, 2025
Homeबिहार प्रदेशनवनिर्मित तटबंध का एसडीओ ने किया निरीक्षण, विभाग को दिए निर्देश

नवनिर्मित तटबंध का एसडीओ ने किया निरीक्षण, विभाग को दिए निर्देश

मोतिहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
पताही प्रखंड से होकर गुजरने वाली बागमति नदी का जायजा पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने गुरुवार को लिया,उन्होंने नवनिर्मित तटबंध का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नवनिर्मित तटबंध पर बने रेन कट को मिट्टी से भरने और बांध के दोनों तरफ फटा बोरा को बदलने का निर्देश विभाग के जेई को दिया। निरीक्षण के क्रम में एसडीओ कुमार ने बताया कि सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है, फिलहाल जलस्तर में गिरावट जारी है लगातार जलस्तर व तटबंध पर निगरानी रखी जा रही है,बाढ़ को लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है,वही एसडीओ ने देवापुर में बाढ़ आश्रम स्थाल को देखा इस दौरान उन्होंने उक्त स्थाल में टैब,फर्श,चापाकल, बिजली,बल्ब लगाने को लेकर स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया,कहा की दो दिन के अंदर बाढ़ आश्रम स्थाल का रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दे।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ बीडीओ सम्राट जीत और सीओ नाजनी अकरम भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments