December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्काउट गाइड से होता है बच्चों में सेवा भाव का विकास-विजयलक्ष्मी गौतम

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) । सलेंमपुर नगर के श्रीराम पब्लिक स्कूल ठाकुर गौरी में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में मुख्यातिथि सलेंमपुर के लोकप्रिय विद्यायक उतर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि स्काउट गाइड का मतलब है बच्चों में सेवा भाव का विकाश कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभाई कार्यक्रम का संचालन कर रहे लक्ष्मीकांत दुबे ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों को नया सीखने का अवसर मिलता है इस कार्यक्रम में मंत्री जी ने मा सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण किया था बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उक्त अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक पाण्डेय विद्यालय के प्रबंधक मुन्नीलाल गुप्ता व रामचंद्र गुप्ता निदेशक विवेक गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,विवेक गुप्ता तथा विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिका के साथ स्काउट गाइड के हौसला प्रसाद जी ने जिला प्रशिक्षक और दीपक कुमार पटेल व शिखा कुशवाहा ध्वज शिस्टाचार बताकर प्रोत्साहित किए।