
हादसे के बाद वाहन के उड़े परखच्चे
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कैलेंडर तिराहा पर बीती रात साढ़े 11 बजे स्कॉर्पियो पहले से खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो चालक सहित चार लोग घायल हो गए, हादसे के समय यह सभी एक अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे।
घटना का कारण सामने से आ रहे दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में यह हादसा बताया जा रहा है। घटना के बाद लोगों ने सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक और स्कॉर्पियो मालिक दोनों अपनी-अपनी गाड़ी लेकर चले गए।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर ग्राम पंचायत के मौजा काजीपुर बस्ती निवासी और गांव के पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत राय गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होकर दोहरीघाट से शनिवार की रात 11:15 बजे वापस आ रहे थे।
अभी वह मुहम्मदाबाद गोहना घोसी रोड पर कैलेंडर तिराहा से थोड़ा पहले सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से बचने की कोशिश में वहीं पास में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के समीप पहले से खड़ी ट्रक से स्कॉर्पियो टकरा गई। इस
टक्कर के चलते स्कॉर्पियो में सवार काजीपुर बस्ती गांव निवासी सुरजीत राय (52) सत्यवीर चौहान (55), संजय राम (50) और सुरेंद्र (55) घायल हो गए। सत्यवीर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
दुर्घटना की सूचना पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लेकर चले गए। पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत राय को मामूली चोटे लगी है। अन्य घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना स्कॉर्पियो मालिक और ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर चले गए।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध