Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedबचाएं ऊर्जा: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य ने...

बचाएं ऊर्जा: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य ने की कुलपति से भेंट

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बी.एससी. (ऑनर्स) कृषि तृतीय वर्ष के मेधावी छात्र आदित्य कुमार ने ” बचाएं ऊर्जा ” विषयक भारत सरकार की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने के पश्चात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन से शिष्टाचार भेंट की और इस अवसर पर कुलपति ने आदित्य को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि गत दिनों आदित्य कुमार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारत सरकार के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा सम्मानित करते हुए ₹1,00,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की। भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में आदित्य कुमार ने अपने विचार भी व्यक्त किया था। प्रतियोगिता को भारत के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस उपलब्धि पर आईएएनएस के निदेशक प्रो. दिनेश यादव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे और डॉ. रामवन्त गुप्ता सहित विश्वविद्यालय परिवार ने ने आदित्य कुमार को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments