December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
घाटकोपर ( प) के सरस्वती विद्या मंदिर इंग्लिश हाईस्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन समारोह झवेरबेन हॉल घाटकोपर (पूर्व) में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय पवार (अध्यक्ष-सरस्वती विद्या मंदिर), दीपाली पवार (ट्रस्टी-सरस्वती विद्या मंदिर), जगदीश चौधरी (प्रधानाचार्य-माध्यमिक विभाग), अर्पणा फर्नांडीस (प्रधानाचार्य-प्राथमिक विभाग) थे। इस अवसर पर अतिथि शमा शेलार एवं प्रधानाचार्य ओंकार शेलार ने मुख्य अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। इस आयोजन में जिला एवं राज्य स्तर पर खेलने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को विशेष रूप से सराहा गया। स्कूल तालुका स्तर पर कबड्डी और खो-खो की लड़कियों की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सरस्वती स्कूल की 14 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की सराहना की गई। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार – 2023-2024 अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विभाग के रुखसार खान, माधुरी पाटिल और अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक विभाग के हेतल सिंघवी, ओंकार शेलार, संदीप येवले को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एन वार्ड स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जिसके बाद छात्रों ने एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक शो प्रस्तुत किया जिसने उनकी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। इसमें स्टूडेंट्स ने पंजाबी डांस, लावणी, घनाल, देशभक्ति डांस, गुजराती डांस, मराठी मायबोली जैसे कई तरह के डांस किए। वार्षिक स्नेह सम्मेलन का संचालन रेवती अधिकारी, हेतल सिंघवी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालय की प्रगति के लिए प्राचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सराहना की। साथ ही विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना भी की।