June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समिति पर किसानों नही मिल रही है यूरिया ,बाजार में महंगे दामों पर खरीदने पर मजबूर

महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)) क्षेत्र में यूरिया डीएपी की भारी कमी से जूझ रहे किसान महंगे दामों में खरीदने को मजबूर, साधन सहकारी समिति पर नहीं है यूरिया डीएपी,
तिलखी नगर सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों ने बताया कि गन्ने की बुआई में भी यूरिया नहीं मिल रही थी, और अब सिंचाई के बाद टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की उपलब्धता नहीं होने से महंगे दामों में खरीदना पड़ता है। किसान विनोद कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती हैं जब निजी दुकान दार कहते है यूरिया नहीं है ऐसी स्थिति में किसान क्या करे। अधिकारी कहते है यूरिया की कोई कमी नहीं है फिर भी सहकारी समितियों की बात छोड़िए निजी दुकानों पर यूरिया नहीं है जिनके पास है भी वह या तो देने से आना कानी कर रहे हैं या फिर मनमानी दरों पर बेंच रहे है। नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि जिला वितरक यूरिया डंप किए हुए है फिर भी नहीं दे रहे है रैंक नहीं लगने का बहाना करते हैं। बताया कि कही भी यूरिया नहीं मिल रही है। किसान दुर्गा प्रसाद यादव, राधे श्याम यादव, भगवत प्रसाद मिश्रा, वेद व्रत मिश्रा, देवेन्द्र कुमार, शिव सागर ने सासन प्रशासन से यूरिया डीएपी सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराने की मांग की है। एडीओ क्वाप्रेटिव नीरज सिंह ने बताया कि बहुत जल्द यूरिया और डीएपी सहकारी समितियों पर उपलब्ध होगा।