Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्य प्रदेशसलूंबर हादसा: कुएं में नहाने गईं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों...

सलूंबर हादसा: कुएं में नहाने गईं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम

सलूंबर/राजसमंद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के धोलाकाकर गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। नहाने के लिए घर से निकली दो सगी बहनें और एक पड़ोसी बालक पानी से भरे कुएं में डूब गए। तीनों के शव देर रात बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत घटेढ़ के धोलाकाकर गांव निवासी खुशबू मीणा (10) और माया मीणा (14) पुत्री चोखा मीणा तथा पड़ोसी लोकेश (13) पुत्र रूपलाल रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे घर से नहाने जाने की बात कहकर निकले थे। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुएं के पास पहुंचने पर तीनों के शव पानी में तैरते मिले।

ये भी पढ़ें – 7 नवम्बर से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का होगा शुभारंभ

सूचना मिलने पर झल्लारा थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह वाघेला, पटवारी दीपेश पाटीदार और उप सरपंच दामोदरलाल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण कुआं ऊपरी सतह तक पानी से भरा हुआ था। संभावना है कि पहले किसी बच्चे का पैर फिसला और बाकी दो उसे बचाने की कोशिश में डूब गए।

पुलिस ने शवों को सलूंबर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के बाद गांव में शोक और मातम का माहौल है।

ये भी पढ़ें – जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 40 वाहनों को मारी टक्कर, 11 की मौत, कई घायल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments