
सादुल्लानगर /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले का सादुल्लानगर कस्बा शैक्षणिक और बैंकिंग दृष्टि से सशक्त होता जा रहा है। यहां चार बैंक शाखाएं कार्यरत हैं, और शिक्षा के क्षेत्र में चार इंटर कॉलेज, एक महाविद्यालय तथा चार अंग्रेजी माध्यम के कॉन्वेंट स्कूल संचालित हो रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक राजकीय यूनानी चिकित्सालय मौजूद है। साथ ही 115 वर्ष पुराना थाना मुख्यालय और जिला पंचायत का डाक बंगला भी यहां स्थित है। व्यापार के क्षेत्र में यह कस्बा एक प्रमुख थोक बाजार के रूप में विकसित हो रहा है।
लेकिन इन सबके बावजूद, सादुल्लानगर आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। सड़कों की हालत जर्जर है, जल निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से बारिश या घरेलू उपयोग का पानी सड़कों पर बहता है। पीने के स्वच्छ पानी की सुविधा और सार्वजनिक शौचालयों की भारी कमी है। अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है।
स्थानीय निवासी मोहम्मद खालिद खान, वसीउद्दीन, संतोष और राम अजोर सहित कई नागरिकों का कहना है कि सादुल्लानगर नगर पंचायत बनाए जाने के सभी मानकों पर खरा उतरता है। लोगों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए, अतिक्रमण हटाया जाए और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाए।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध