बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में सर्विलेंस और एसओजी टीम की कड़ी मेहनत के बाद 112 खोए हुए मोबाइल वापस पाने के बाद फोन करके मोबाईल मालिकों को लौटाये जहां खोये मोबाइल पाकर मालिको के चेहरे पर आई मुस्कान बहराइच पुलिस को कहा धन्यवाद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला बताया कि ये सभी मोबाइल लगभग सात से आठ महीने के बीच खो जाने व चोरी हो जाने की वजह से शिकायतों के आधार पर एसओजी टीम ने सर्विलेंस द्वारा खोज निकाले है जिनको आज उनके मालिको को लौटा दिया गया है।
More Stories
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन होगा हाथी पर, होगा शुभ – आचार्य अजय शुक्ल
सुलह का दबाव झेल रहे पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय
सलेमपुर से प्यासी मार्ग से दुर्दशा झेल रहे लाखों लोग – निगम जी