
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सरदार नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रसूलपुर स्थित सैयद के घर से वरसौनी सिवान पुल तक खड़ंजा मरम्मत का कार्य होना था जो अभी तक नहीं कराया गया है, इस विषय में हैरत की बात यह है कि खडंजा निर्माण का कार्य तो नहीं हुआ फिर किस आधार पर इसका भुगतान कर दिया गया । इस सम्बन्ध में जब स्थानीय ग्राम प्रधान से बात की गई तो ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि उपरोक्त रास्ते पर खड़ंजा का कार्य हुआ लेकिन तस्वीर और स्थानीय ग्रामीण साफ़ साफ़ बयां कर रहे कि इस रास्ते पर खड़ंजा का कोई कार्य नहीं हुआ है।
More Stories
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन होगा हाथी पर, होगा शुभ – आचार्य अजय शुक्ल
सुलह का दबाव झेल रहे पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय
सलेमपुर से प्यासी मार्ग से दुर्दशा झेल रहे लाखों लोग – निगम जी