Wednesday, November 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क हादसा: बाइक सवार श्रवण यादव गंभीर रूप से घायल, पिकअप चालक...

सड़क हादसा: बाइक सवार श्रवण यादव गंभीर रूप से घायल, पिकअप चालक फरार

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को कोदई नहर के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक का पैर टूट गया और सिर पर गहरी चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, पलटूपुर गांव निवासी 30 वर्षीय श्रवण यादव खटंगा चट्टी से अपने घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि श्रवण यादव सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें – गोरखपुर में शहरी यातायात सुधार को लेकर मंडलायुक्त की बैठक, बिना पार्किंग वाले भवनों पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय श्रवण यादव नशे की हालत में थे, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – सिकंदरपुर में रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, डॉ. उमेश चन्द ने खेला पहला शॉट

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments