Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमैजापुर चीनी मिल में ड्यूटी करने गए ऋषभ शुक्ला अचानक लापता

मैजापुर चीनी मिल में ड्यूटी करने गए ऋषभ शुक्ला अचानक लापता

खोजबीन में जुटी पुलिस, गुमशुदगी के संबंध में जारी हुआ विज्ञापन

कर्नलगंज, गोण्डा(राष्ट्र जी परम्परा) । स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मैजापुर चीनी मिल में ड्यूटी करने गए ऋषभ शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला अचानक लापता हो गए,जिनकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।

कटरा बाजार पुलिस द्वारा गुमशुदगी के संबंध में खोजबीन हेतु जारी विज्ञापन के अनुसार मूल रूप से ग्राम इन्द्रसेनवा, थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश निवासी ऋषभ शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला जो बीते 15 सितम्बर 2022 को दिन में घर से मैजापुर चीनी मिल में ड्यूटी करने गए थे, जो वापस नहीं आए। गुमशुदा का हुलिया रंग साँवला, गोल चेहरा, छोटे बाल, आँख, नाक, कान, कद 5 फिट 6 इंच उम्र करीब 24 वर्ष पहनावा सफ़ेद रंग का शर्ट नीले रंग का जींस व काला जूता पहने हैं। गुमशुदा ऋषभ शुक्ला के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई सूचना प्राप्त होती है तो निम्नलिखित मो० नम्बर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मो० 9454401374, प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा बाजार,मो० 9454403484, उप निरीक्षक थाना कटरा बाजार के मो०- 7800124548 और संपर्क सूत्र – नेहा देवी पत्नी ऋषभ शुक्ला मो० 8470928176 कटरा बाज़ार जिला- गोंडा पिनकोड – 271503 पर सूचित करने की आम जनमानस से अपील की गई है।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments