मुजेहना, गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूसापुर, विरतिहन पुरवा,अलफ नगर, बजर डिहवा, इंदुक पुरवा, करौंदा, तेंदुआ, पिपरा लालच सहित एक दर्जन गावों को जोड़ने वाली सड़क जो सरयू माइनर के फाटक से जुड़ती है, ये मार्ग पिपरा गौ आश्रय केंद्र से भी जुड़ता है। जिसकी हालत अत्यन्त खराब है, आवागमन में लोगों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इस सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराये जाने के लिए दर्जनों ग्राम वासियों ने विधायक विनय कुमार द्विवेदी को मांग पत्र सौंपा है।
मांग पत्र सौपें जाने के समय राम जियावन वर्मा, लल्लन वर्मा, राज कुमार, राम भूल वर्मा, कल्लू वर्मा, सहित स्वयं सहायता समूह की माधुरी सखी समूह, अनीता सखी समूह, रंजना देवी सखी समूह की महिलाये भी उपस्थित रहीं।
ग्राम वासियों की मांग पर विधायक श्री द्विवेदी ने पक्की सड़क का निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!