
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी बृजराज सिंह यादव, अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद की अध्यक्षता मे शुक्रवार को विकास भवन सभागार में एस्पिरेशनल ब्लॉक गौरीबाजार के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, डीईएसटीओ मृत्युंजय चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अखिल आनंद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित एस्पिरेशनल ब्लॉक्स के विकासात्मक मानकों पर आधारित कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचे की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पैरामीटर में सुधार हेतु विभागीय समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सुदृढ़ता, पोषण स्तर में सुधार, स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति, डिजिटल लर्निंग की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी ने कहा कि एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, जिसमें जनता के जीवन स्तर में प्रत्यक्ष सुधार लाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रत्येक विभाग को आपसी समन्वय एवं नियमित अनुश्रवण के साथ प्रभावी कार्यवाही करनी होगी। बैठक में जिला स्तर के अधिकारीगणों ने अपने विभागीय कार्यों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की और आगे की कार्ययोजना से नोडल अधिकारी को अवगत कराया।
More Stories
ट्रंप के साथ लंच करने जा रहे पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, भारत को कूटनीतिक झटका? कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी की ऐतिहासिक क्रोएशिया यात्रा, ईरान-इजरायल युद्ध की घोषणा और भारत-कनाडा संबंधों में प्रगति
नोएडा में देर रात घर में भीषण आग, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं