Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसी ओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न।

सी ओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न।

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)19 फरवरी…
क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह जनपद बलरामपुर के पर्यवेक्षण व कुशल निर्देशन में एएचटीयू / एसजेपीयू की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे निम्न अधिकारी /कर्मचारी गण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।क्षेत्राधिकारी ज्योतिश्री , संतोष कुमार गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड, प्रभारी निरीक्षक विनीता चतुर्वेदी थाना ए0एच0टी0यू0 व उ0नि0 ममता सिंह यादव मय समस्त स्टाफ के सहयोग से व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में किशोर न्यायिक अधिनियम-2015 की धारा-107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस ईकाई व ए0एच0टी0यू0 की मासिक समीक्षा बैठक व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के बारे में वृहद प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों के प्रकरण में अनुपालन की जाने वाली प्रक्रिया, पुलिस रेस्पान्स, व्यवहार व सपोर्ट पर्सन व सीडब्लूसी से समन्वय स्थापित कर सूचना आदान प्रदान करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी तथा जनपद में डीजी परिपत्र सं0-31/2021 28सितम्बर 2021, डीजी परिपत्र सं0-39/2021 अक्टूबर 06/2021, डीजी परिपत्र संख्या-43 ,01दिसम्बर 2021 द्वारा क्रिमिनल मिस बेस एप्लीकेशन सं0-46998/2020 जुनैद बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश 09 जुलाई 2021, के अनुपालन में मुख्यालय, उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश निर्देशों का तत्काल अनुपालन किये जाने हेतु बाल कल्याण अधिकारी व जनपद के समस्त पैरोकार को निर्देशित किया गया साथ ही जनपद में गुमशुदा बच्चो के पंजीकृत व लम्बित केसों की स्थिति व कार्यवाही की बारे में जानकारी की गयी व लम्बित केसों का जल्दी निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये व जनपद में पोस्कों के प्रकरण पर थानावार चर्चा की गयी जे0जे0 एक्ट से सम्बन्धित आदेश निर्देशों एंव जागरूकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा, श्रम विभाग अजित कुमार पांडेय, जनपद के समस्त पैरोकार, चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों से सम्बन्धित प्रकरणों के बारे में जल्दी से जल्दी निस्तारण हेतु व उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये व गोष्ठी में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

संवादाता बलरामपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments