गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के डॉ. अंबरीश कुमार श्रीवास्तव का शोध पत्र हाल ही में जारी नेचर इंडेक्स में शामिल हुआ है। यह शोध पत्र अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के इनऑर्गनिक केमिस्ट्री जर्नल में इसी वर्ष जुलाई में प्रकाशित हुआ था। ज्ञात हो कि नेचर इंडेक्स में इस बार डीडीयूजीयू ने पूरे भारत के संस्थानों में 107 वीं रैंक हासिल की है। इन संस्थानों में आईआईटी एवं अन्य प्रीमियम रिसर्च इंस्टीट्यूशंस भी सम्मिलित हैं। नेचर द्वारा संस्थानों की रैंकिंग उनके रिसर्च आउटपुट के आधार पर की जाती है। इस बार डीडीयूजीयू का रिसर्च आउटपुट 1.08 है। जिसमें डॉ. अम्बरीश के अकेले शोध पत्र का योगदान 1.00 जुड़ा है। डॉ. अम्बरीश भौतिकी एवं रसायन दोनों क्षेत्रों में शोध कार्य करते हैं। इनका योगदान रसायन विज्ञान के क्षेत्र में जोड़ा गया है जिससे डीडीयूजीयू की रसायन विज्ञान में रैंकिंग 77 है।
इस उपलब्धि पर डॉ. श्रीवास्तव को समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. अम्बरीश को भी बधाई देते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय को डॉ. अंबरीश जैसे और शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं की आवश्यकता है। जिससे इसकी रैंकिंग में उत्तरोत्तर सुधार हो सके।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर