Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू की शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित

डीडीयू की शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (रेट 2024) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 4045 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से 3408 परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम के अनुसार 1823 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए अर्हता हासिल की है।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की साक्षात्कार प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। जबकि अंशकालिक अभ्यर्थियों एवं प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल ने विषयवार इंटरव्यू कार्यक्रम भी जारी किया है।
परिणाम विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर देखे जा सकते हैं। प्रवेश पोर्टल पर सभी परीक्षाओं की आंसर की भी जारी कर दी गई है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि सत्र 2024 की रेट परीक्षा का परिणाम सौ घंटे के भीतर जारी कर दिया गया है और 54 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments