एसएसपी ने दी तीन दिन की डेडलाइन
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के 28 सबसे अधिक अपराध वाले गांवों में अपराध नियंत्रण और सुधार के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने एक विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस काम के लिए तीन एसपी को तीन दिनों का समय दिया गया है। हर गांव में अपराध के प्रकार और रोकथाम के उपायों की रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को सौंपी जाएगी।
क्राइम नियंत्रण की कार्ययोजना
एसएसपी ने गीडा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में अधिकतम अपराध के मामलों को देखते हुए सभी थानों के ऐसे गांव चिह्नित करने को कहा है, जहां पिछले पांच साल में सबसे अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ, बिना किसी केस वाले 124 गांवों की सूची भी बनाई गई है। इन गांवों में हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सबसे अधिक गांव शामिल हैं।
रिपोर्ट की तैयारी का तरीका
जिले के 28 थानों को सिटी, नॉर्थ और उत्तरी इलाकों के आधार पर तीन सर्किल में बांटा गया है।
प्रत्येक सर्किल में सबसे ज्यादा अपराध वाले गांवों की जिम्मेदारी एसपी को दी गई है, जो इन गांवों का स्वयं निरीक्षण करेंगे।
बाकी गांवों की रिपोर्ट संबंधित सीओ तैयार करेंगे।
रिपोर्ट में पांच साल में हुए अपराध, उनकी प्रवृत्ति, और अब तक की कार्रवाई की पूरी जानकारी शामिल होगी।
प्रोत्साहन और कार्रवाई
कम अपराध वाले गांवों के नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि अधिक अपराध वाले गांवों में सुधार और रोकथाम के लिए विशेष तैनाती और रणनीति बनाई जाएगी। एसएसपी ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध रोकथाम के उपाय लागू किए जाएंगे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती