
पुलिस और जनता ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखनाथ क्षेत्र में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई।
शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। आयोजन के दौरान विशेषज्ञों ने रक्तदान के फायदे बताते हुए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी की जान बचाने में सहायक हो सकता है। शिविर में शामिल लोगों ने इसे एक सराहनीय पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने निभाया वादा, महाकुंभ ड्यूटी करने वाले परिवहनकर्मियों को मिला 10-10 हजार रुपये का बोनस
चन्द्रशेखर की जेल डायरी जरूर पढ़े नई पीढ़ी, चरित्र से प्रेरणा भी ले: सुरेश कुमार खन्ना
धूम धाम से मनाइनर व्हील क्लब देवरिया सेंट्रल का स्थापना दिवस