July 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चार-वर्षीय बीएससी-प्रथम सेमेस्टर की केमिस्ट्री की पुस्तक का विमोचन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की कुलपति प्रो. पूनम टंडन की ओर से चार-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएससी-प्रथम सेमेस्टर की केमिस्ट्री विषय की पुस्तक ‘ए टेक्स्टबुक ऑफ़ फंडामेंटल्स ऑफ़ केमिस्ट्री’ का विमोचन किया गया।
उक्त पुस्तक का लेखन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के सहायक-आचार्य त्रय डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ प्रीती गुप्ता और डॉ सचिन कुमार सिंह द्वारा किया गया है। उक्त पुस्तक में गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीएससी प्रथम-सेमेस्टर के अद्यतन चार-वर्षीय स्नातक-स्तर के पाठ्यक्रम पर आधारित कुल सात अध्याय है। जिसमे प्रथम सेमेस्टर के पूर्ण पाठ्यक्रम को उच्चस्तरीय अध्ययन-सामग्री के साथ अत्यंत सरल व सुलभ भाषा में छात्रों को उपलब्ध कराया गया है।
विमोचन कार्यक्रम प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी (विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग), प्रो सुधा यादव (पूर्व- विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग) व लेखक-त्रय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

You may have missed