
डेंगू ने ली एक और जान
जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है, इस बीमारी से पीड़ित अस्पतालों में भर गए है, वही मौतों का सिलसिला भी चल पड़ा है।
आज इस रोग ने रजिस्ट्री विभाग की एक महिला कर्मचारी की जान ले ली। यह मनहूस खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शोक संवेदना प्रकट करने वालो का नगर के खरका कालोनी हुसेनाबाद मोहल्ले स्थित उनके आवास पर ताता लगा हुआ है।नगर के खरका कालोनी हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी विनोद तिवारी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता की पत्नी नीलम तिवारी मड़ियाहूं तहसील के रजिस्ट्री विभाग में कर्मचारी थी, एक सप्ताह पूर्व वे बीमार पड़ गई, दो दिन तक नगर के एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चला, डॉक्टर ने उन्हें डेंगू रोग से पीड़ित बताया था, दो दिन में उनके सेहत में कोई सुधार न होने पर डाक्टर की सलाह पर परिवार वाले वाराणसी ले जाकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, पांच दिन तक इलाज हुआ, आज नीलम की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दुःखद खबर मिलते ही सरकारी महकमा सहित अधिवक्ता समुदाय समेत हर वर्ग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इससे पूर्व डेंगू से पीड़ित धर्मापुर ब्लाक के लेखाकार राजेश श्रीवास्तव का निधन हो गया था।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस