Friday, October 17, 2025
Homeमहाराष्ट्रकुर्ला एल वार्ड प्रभाग -168 के क्षेत्र मे कोर्ट स्थगन के आड़...

कुर्ला एल वार्ड प्रभाग -168 के क्षेत्र मे कोर्ट स्थगन के आड़ मे शासकीय भुखंड पर अवैध गेस्ट हाऊस का नवंनिर्माण

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल वार्ड मनपा प्रभाग -168 अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सीटीएस क्र. -585 नरिमन हाऊस सर्वेश्वर मंदिर के पिछे वाडिया ट्रस्ट के भुखंड पर कुख्यात विकासक रहमान ,सर्वे क्र.4 सुन्नी मुस्लिम कब्रस्तान के बगल मे मोहम्मद हनिफ अजमेरी व महाराष्ट्र कांटा स्थित मोहम्मदी कम्पाऊंड एलबीएस मार्ग पर गुलाम नामक व्यक्ती दवारा न्यायालय स्टे कॉप्स के आदेश की अवहेलना करते हुये खुलेआम तीन जगहो पर प्रचंड धोखादायक अवैध नवनिर्माण के गेस्ट हाऊस के बांधकाम को अंजाम दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला के कुख्यात भूमाफिया रहमान मोहम्मद हनिफ अजमेरी व गुलाम द्वारा कोर्ट स्थगन आदेश के बावजूद अवैध निर्माण जारी रखा है जो की जुर्म है ।
स्थानिक कुर्ला पुलिस ठाणे द्वारा उक्त भूमाफियाओ पर भादवि आईपीसी सेक्शन धारा 188, 34 के तहत मुकदमा (जुर्म) दर्ज किया जाना चाहीए है।
मिली जानकारी अनुसार रहमान हनिफ अजमेरी व गुलाम द्वारा शासकीय भुखंड पर प्रचंड धोखादायक व्यावसायिक गेस्ट हाऊस का नवनिर्माण किया जा रहा है। इस पर सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे व विधी अधिकारी के सांठ -गांठ से शिकायकर्ताओ को गुमराह करने के पर्पस से दिवाणी न्यायालय से स्टे कॉप्स आर्डर जारी हुआ है। इसके बावजूद भी उक्त भूमाफियाओ ने निर्माण कार्य जारी रखा है।इसलीए कुर्ला पोलीस ठाणे कार्यालय से एफआईआर दर्ज करने हेतू वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक से निवेदन कर रहा हु और वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक से अपील कर रहा हु की उक्त विषय को अपराध पंजीबद्ध कर सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे व विधी अधिकारी गजानन गिरी को विवेचना में लिया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments