ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से तीन महिला और एक बच्चा घायल
घाटकोपर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, ड्राइवर के पास नहीं था लाइसेंस
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला कमानी के सुंदरबाग क्षेत्र की आबादी करीब 2 लाख से ज्यादा है। सुंदर बाग, अशोक नगर , काजू पाड़ा , हिल नंबर ३ से कमानी जाने के लिए सुंदर बाग रोड ही एकमात्र रास्ता है। इसी सुंदर बाग परिसर में पिछले कुछ वर्षों से स्वास्तिक और स्काइवे नामक दो रेडीमिक्स कंपनी चलाई जा रही है। रिहाईशी परिसर में रेडीमिक्स कंपनी चलने की वजह से इस क्षेत्र में प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि स्थानीय नागरिकों के सीने में जलन, आंखों में पानी आना, धुंधलापन, दमा और टीवी जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है। बता दे कि इसी परिसर में होली क्रॉस, कार्तिका और माइकल हाई स्कूल है। जिसमें बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं। रेडीमिक्स कंपनी के सामने कंपनी में आने वाले ट्रक अवैध रूप से पार्क किए जाते हैं जिसकी वजह से सड़क पर अन्य वाहनों को चलने के लिए जगह ही नहीं बचती है। कंपनी का गेट इतना ऊंचाई पर है कि अक्सर ट्रक चढ़ते समय पीछे की तरफ फिसल जाते हैं जिसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस कंपनी के खिलाफ कई बार जन आंदोलन भी किया है लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती है। शनिवार की रात 8 बजे एक ओवरलोड ट्रक इस कंपनी में आया जो गेट पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका टायर फट गया। जिसकी वजह से सड़क पर से गुजर रही तीन महिला और एक 10 साल का बच्चा घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद कंपनी के खिलाफ नागरिकों का गुस्सा फूट गया और सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्राइवर से लाइसेंस मांगा तो पता चला कि उसके पास लाइसेंस ही नहीं है। वह बिना लाइसेंस के ही कंपनी में काम कर रहा है। घाटकोपर पुलिस ने इस संदर्भ में अपराध क्रमांक 914/2024 दफा 125 भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन की दफा 184,194, 177 के तहत आरोपी ड्राइवर अंकित रोशन चौधरी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय समाज सेवक विवेक राय ने बताया कि इस कंपनी के ट्रकों से हफ्ते में एक से दो दुर्घटनाएं होती ही रहती है. दुर्घटना में घायल होने वाले ज्यादातर स्कूली बच्चे होते हैं. रिहाईशी परिसर में चल रही रेडीमिक्स कंपनी का मनपा द्वारा ऑडिट भी नहीं किया जाता है। इसके अलावा यह कंपनी गैरकानूनी ढंग से चलाई जा रही है. करीब 6 महीने पूर्व घाटकोपर पुलिस ने इस कंपनी के खिलाफ प्रदूषण फैलाने का मामला भी दर्ज किया था लेकिन कंपनी अभी चलाई जा रही है। मनसे के वार्ड क्रमांक 164 के अध्यक्ष नरेश तारी ने बताया कि सीमेंट मिक्सिंग कंपनी का पानी गटर में जाता है जिसकी वजह से गटर तुरंत जाम हो जाती है। आलम यह है की मात्रा 15 मिनट की बरसात में सुंदर बाग इलाका पानी में डूब जाता है। क्योंकि सीमेंट के पानी से गटर पूरी तरफ से चौकअप हो चुकी है। इस आंदोलन में संतोष दर्वेश (उप सचिव मनसे माथाडी ), परेश भाई चौधरी (अपना फाऊंडेशन), शैलेश सिंह (164 वॉर्ड अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ), राहुल कोकणे समीर सैकड़ो स्थानीय नागरिक शामिल थे।
More Stories
धारावी बचाव आंदोलन की ओर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी
गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट की ओर से 63 वें वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन
श्रीकृष्ण के जीवन की झलकियों से सजा हुआ है अंजीरवाडी का गणेशोत्सव