Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedवरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के घर-घर पहुंचेगा राशन

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के घर-घर पहुंचेगा राशन

तमिलनाडु में ‘मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना’ का शुभारंभ आज

चेन्नई।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन मंगलवार को 21 लाख से अधिक लाभार्थियों — वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों — के लिए घर-घर राशन पहुंचाने की महत्वाकांक्षी पहल ‘मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना’ का शुभारंभ करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन, जो राशन कार्ड धारक हैं, को चावल, चीनी समेत आवश्यक राशन सामग्री उनके घर तक पहुंचाई जाएगी।
योजना से लगभग 20.42 लाख वरिष्ठ नागरिक और 1.27 लाख से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे। लाभार्थियों के घर हर दूसरे शनिवार और रविवार को यह सामग्री पहुंचाई जाएगी।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से लाभार्थियों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है और संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों को सभी विवरण उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिससे योजना का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल जरूरतमंदों के जीवन को आसान बनाएगी, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक सहायता भी प्रदान करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments