
अधिरोहण सामाजिक संस्थान ने किया सम्मानित
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के राम लीला महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए मऊ जिले की राम लीला समिति नौसोपुर ने, पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अधिरोहण सामाजिक संस्थान ने समिति को भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। सम्मान समारोह में अधिरोहण सामाजिक संस्थान की संस्थापिका ज्योति सिंह और सहयोगी शारदा त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने समिति के अध्यक्ष अंजनी सिंह, उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष हरि शंकर तिवारी, महामंत्री राकेश तिवारी और समिति के कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
ज्योति सिंह ने कहा, “मऊ की राम लीला समिति नौसोपुर ने पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और सामूहिक प्रयास से असंभव को भी संभव किया जा सकता है। यह उपलब्धि केवल मऊ ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।”
शारदा त्रिपाठी ने कहा, “इस समिति ने रामायण की संस्कृति और आदर्शों को कायम रखा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम