Saturday, November 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबनकटा में ट्रेन ठहराव पर अनिश्चितता की स्थिति के बीच बोले सांसद...

बनकटा में ट्रेन ठहराव पर अनिश्चितता की स्थिति के बीच बोले सांसद रुकवाऊंगा ट्रेन

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के बनकटा रेलवे स्टेशन पर करोना काल से पूर्व की भांति बनकटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर जनता में चल रहे अनिश्चितता एवं क्षेत्रीय सांसद व जनता द्वारा पूर्व में किए जा चुके धरना प्रदर्शन के बीच 28 जनवरी 025 मंगलवार को लोक प्रिय सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी से इस संदर्भ में जब पत्रकार बृजेश मिश्र द्वारा सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी से दूरभाष पर वार्ता के क्रम सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के के अनुसार ट्रेन ठहराव नहीं होने जैसे जनता में चल रहे चर्चा पर जैसे ही सवाल किया गया तो इस खबर पर सवाल का जवाब देते हुए उनके द्वारा जो अपने अभी तक के न्यूनतम कार्यकाल में जनता के बीच में अधिकतम उपलब्ध रह कर सर्वाधिक एवं जनहित में अपने द्वारा स्वयं उपस्थित हो कर लगातार किए गए संघर्ष का हवाला देते हुए लोकप्रिय सांसद सलेमपुर ने बताया कि 29 जनवरी 025 बुधवार को दिल्ली हम पहुंच रहे हैं। और बनकटा क्षेत्र के जनता, छात्र छात्राओं व्यापारियों, किसानों रोजगार हेतु दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों के हित में पुनः ट्रेन ठहराव करोना काल से पूर्व की भांति करने हेतु रेल मंत्री भारत सरकार एवं सदन के समक्ष अपने क्षेत्रीय जनता की जायज मांग को रख कर ट्रेन रुकवाने का काम करेंगे साथ ही अपने संघर्षों के बल पर आश्वस्त किए कि ट्रेन ठहराव होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments