December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जी.एम.एकेडमी सलेमपुर में आयोजित हुआ राखी मेकिंग कॉम्पटीशन

भाई बहन के प्रेम का अनोखा प्रतीक है रक्षाबंधन का त्योहार– प्रधानाचार्य,जी.एम.एकेडमी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर के जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रक्षाबंधन निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को दो दिवसों में संपन्न हुआ, जिसमें प्रथम दिवस को पहली से चौथी, तथा द्वितीय दिवस को पांचवीं से बारहवीं के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों से ज्यादा बच्चियां उत्साहित नजर आईं। सबने अलग अलग तरीके की राखियां बनाईं।
विद्यालय के पहली से चौथी तक के कुछ नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे की अपनी राखियां बांध कर अपनी खुशी का इजहार किया कुछ ने कहा कि हम रक्षाबंधन के दिन यही वाली राखी बांधेंगे, क्योंकि यह बहुत सुंदर राखी है।
पांचवीं से आठवीं के सभी छात्र-छात्राओं में अति उत्साह दिखा तो नौवीं से बारहवीं के बच्चियां भी कम उत्साहित नजर नहीं आईं।
सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर अपने अपने तरह से प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी कक्षाओं में जाकर सभी बच्चों के राखियों का स्वयं अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए गए इन राखियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी बच्चों को द्रौपदी-कृष्ण, कर्मवती-हुमायूं आदि के उदाहरणों द्वारा बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व पर रोचक प्रकाश डाला और सबको रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।