वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज 18 अगस्त ,2024 को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रु 60.64 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया,वाटर ड्रेनेज,पाथ वे, आगमन-प्रस्थान द्वार,पार्किंग,यात्री प्रतीक्षालय,टिकट काउंटर,प्लेटफॉर्म संख्या 01 के विस्तार,शेड एवं फाल सीलिंग ,प्रवेश एवं निकास मार्ग,साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया तथा अमृत भारत स्टेशन के प्रस्तावित स्वरूप को निरीक्षण किया और समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने देवरिया के माननीय सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी से स्टेशन पर भेंट की और स्थानीय यात्रियों की भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत के पुनर्विकास कार्य योजनाओं पर चर्चा की । उन्होंने स्टेशन के विकास की कार्ययोजना का नक्शा देखा और स्टेशन सीमा में पड़ने वाले समपार फाटकों के व्यवस्थापन के सम्बंध में जानकारी ली। माननीय सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक को स्टेशन पर प्रस्तावित पुनर्विकास संबंधित सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर माननीय सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक ने के साथ देवरिया स्टेशन परिसर में सजावटी पौधों का वृक्षारोपण किया।
इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री ऋषि श्रीवास्तव , उप मुख्य इंजीनियर निर्माण(गति शक्ति) आई. सी. सुभाष, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान भटनी – देवरिया रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण समेत सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा
अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ,रेल बैलास्ट,ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट,काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर