July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर: भूस्खलन, सड़क बंदी और जनजीवन अस्त-व्यस्त, मंडी में बादल फटा, 12 लापता


राज्य में 250 से अधिक सड़कें बंद, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

शिमला/मंडी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। 22 में से 18 जिले इस चेतावनी के दायरे में आ चुके हैं। बारिश के कारण 250 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं और 130 से अधिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है। इसके अलावा, पूरे राज्य में पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

सबसे अधिक असर सिरमौर और मंडी जिलों में देखा गया है, जहां क्रमशः 57 और 44 सड़कें बंद हो चुकी हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के सभी स्कूलों को 30 जून को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मंडी में बादल फटने से बड़ा हादसा, 12 लापता

मंडी जिले में सोमवार शाम भारी बारिश और बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि करसोग के पुराना बाजार (पंजरत), बराल, ममेल और अन्य गांवों में भारी नुकसान हुआ है। स्यांज में दो परिवारों के लगभग सात सदस्य लापता हैं। कई मकान, गौशालाएं और मवेशी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर बह गए हैं।

ब्यास नदी उफान पर, पंडोह बांध में खतरे की घंटी

मंडी के पंडोह में ब्यास नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। बांध का जलस्तर खतरे के निशान 2,922 फुट को पार कर 2,941 फुट तक पहुंच गया है। सुरक्षा को देखते हुए बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। इससे आसपास के गांवों में पानी घुस गया है, जिससे पटीकरी बिजली परियोजना क्षेत्र में लोगों के घर डूब गए हैं।

चंडीगढ़-मनाली हाईवे सहित कई मार्ग बंद

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर द्वाडा, झलोगी और बनाला सहित कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा जमा होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। कमांद-कटौला-बजौरा मार्ग केवल हल्के वाहनों के लिए ही खुला है। मंडी पुलिस ने लोगों से आवश्यक न होने पर यात्रा न करने की अपील की है।

राहत-बचाव कार्य जारी

हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र में बाढ़ में फंसे 15 प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित बचाया गया। भारतीय रिजर्व बटालियन और पुलिस की टीम ने समय पर राहत और बचाव कार्य कर जान बचाई। मंडी और हमीरपुर जिलों में प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि हमीरपुर में आदेश की सूचना समय से न पहुंचने के कारण कुछ छात्र स्कूल पहुंच गए थे।