Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedदौसा और सवाई माधोपुर में बारिश का कहर: सुरवाल बांध के ओवरफ्लो...

दौसा और सवाई माधोपुर में बारिश का कहर: सुरवाल बांध के ओवरफ्लो से गांव जलमग्न, सैकड़ों घर प्रभावित

दौसा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। दौसा जिले में जहां लगातार बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है और निचले इलाके पानी में डूब गए हैं, वहीं सवाई माधोपुर जिले में सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से तबाही का मंजर सामने आया है।

दौसा में सड़कों पर भरा पानीदौसा शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते हालात बेहाल हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई सड़कें नदी जैसी दिखाई दे रही हैं। जलभराव से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई घंटों से घरों में पानी घुस गया है और बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है।

सुरवाल बांध से उपजी आफत सवाई माधोपुर जिले में लगातार बारिश ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से रविवार को बांध के पास की ज़मीन धंस गई, जिससे एक विशाल गड्ढा बन गया। इस धंसाव ने गांवों तक पहुंचने वाले रास्ते काट दिए और चारों ओर पानी भर गया।

सुरवाल, धनोली, गोगोर, जड़ावता, शेषा और मच्छीपुरा सहित कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। सैकड़ों घरों में पानी भरने से लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। गांव के खेत और फसलें भी पानी में डूब गई हैं।

प्रशासन अलर्ट पर हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। प्रभावित गांवों में नावों और ट्रैक्टरों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें और सावधानी बरतें।

आमजन परेशान दौसा और सवाई माधोपुर दोनों ही जिलों के हालात फिलहाल चिंताजनक बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश ने उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर कामकाज तक सब ठप हो गया है। वहीं, किसानों की मेहनत की फसलें बाढ़ में बहने का खतरा मंडरा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments