Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedराहुल गांधी ने शुरू की 'मतदाता अधिकार यात्रा', BJP पर चुनाव चोरी...

राहुल गांधी ने शुरू की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, BJP पर चुनाव चोरी का आरोप

सासाराम/पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव चुराए जा रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा की ताज़ा साज़िश बिहार में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के बहाने चुनाव को प्रभावित करने की है। राहुल ने कहा – “हम उन्हें यह चुनाव नहीं चुराने देंगे। अब पूरा देश जान चुका है कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है। पहले लोगों को यह नहीं पता था कि वोट कैसे चुराए जा रहे हैं, लेकिन हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह सच्चाई उजागर कर दी है।”

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही मायनों में जाति जनगणना नहीं करवाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक सत्ता में आने पर सही जाति जनगणना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि “हम वोट चोरी पर रोक लगाएंगे और SIR की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे।”

इस अवसर पर राहुल गांधी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के प्रति आभार जताते हुए कहा – “डॉक्टर की सलाह के बावजूद यहां आने के लिए लालू जी का दिल से शुक्रिया।”

इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा – “वह बहुत खतरनाक आदमी हैं। जब तक आप उन्हें सत्ता से नहीं हटाएंगे, आपके वोट, अधिकार, आज़ादी और यहां तक कि संविधान भी सुरक्षित नहीं रहेगा।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार से शुरू हुई यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) की ताकत और एकजुटता दिखाने की कोशिश है। इस अभियान के जरिए जनता को संगठित करने और भाजपा सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति भी साफ नज़र आ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments