January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

काफी जद्दोजहद के बाद हुआ कोटे का चुनाव

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन पुरैना शुक्ल के प्रांगण में काफी जद्दोजहद के बाद मदनपुर पुलिस बल की निगरानी व बरहज बीडीओ तथा एडीओ पंचायत के सूझ बूझ के साथ कोटा आवंटन का चुनाव सम्पन्न हुआ।बताते चले कि बरहज विकास खण्ड के पुरैना शुक्ल के पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को तीन ग्राम सभाओं करायल शुक्ल, करायल उपाध्याय तथा पुरैना शुक्ल के बीच कोटा आवंटन के चुनाव को लेकर भारी पुलिस बल की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से एडीओ पंचायत मदन मोहन पाठक के द्वारा सम्पन्न कराया गया। गहमा-गहमी के बीच बरहज विकासखंड के पुरैना शुक्ल में कोटे की दुकान का चयन किया गया। चुनाव मदनपुर पुलिस बल के मौजूदगी में सम्पन्न किया गया।