Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedठेकेदारों से कटौती की गई जमानत राशि काभुगतान करें पीडब्ल्यूडी

ठेकेदारों से कटौती की गई जमानत राशि काभुगतान करें पीडब्ल्यूडी

3 वर्षों से बकाया है जमानत धनराशि भुगतान में लागू हो पुरानी प्रणाली

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)उत्तरप्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों से जमानत के रूप में कटौती की गई धनराशि का भुगतान करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि डिपॉजिट मद में कटौती की गई धनराशि का भुगतान पिछले 3 वर्षों से बाकाया है। जिसकी वजह से ठेकेदार दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए हैं। मगर विभाग ठेकेदारों की मदद करने की वजह है उनका शोषण कर रहा है।

पत्र में कहां है कि कोषागार भुगतान प्रणाली लागू होने के बाद डिपॉजिट पार्ट 2 एवं पार्ट 4 का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ठेकेदारों ने कहा है कि इस बाबत उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि शासन द्वारा रोज नया-नया नियम लागू किया जा रहा है। जिससे फायदा कम नुकसान ज्यादा है। ठेकेदारों ने कहा है कि डिपॉजिट मध्य में कटौती की गई धनराशि का शीघ्र भुगतान किया जाए और पुरानी प्रणाली लागू किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments