July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जन प्रतिनिधियो ने क्षेत्र को उपेक्षित कर किया जन भावनाओं से खिलवाड़ :अभिजीत यादव

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक लगातार सीएचसी बनकटा भुंडवार 32 बेड अस्पताल पर इमरजेंशी इलाज, एक्सरे मशीन, सीएचसी के क्षमता के अनुरूप कुल छः डाक्टर की तैनाती, लैब टेक्नीशियन, पैथा लाजिसियन की तैनाती, सहित डाक्टर के रात्रि विश्राम को ले कर लगातार खबरें प्रकाशित होने एवं पत्रकार बृजेश मिश्र से वार्ता के क्रम में सीएमओ देवरिया द्वारा सीएचसी बनकटा भुंडवार को अपने किए वादे के अनुरूप एक नया एक्सरे मशीन दिया तो गया है किन्तु कब चालू होगा/ इंस्टॉलेशन अभी भगवान भरोसे है हम इसकी निंदा करते हुए अति शीघ्र संचालन की मांग करते हैं।
जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का निर्माण तत्कालीन सपा सरकार में सीएचसी बनकटा भुंडवार के रूप में कराया गया था। इस अस्पताल से अपने परिजनों को इमरजेंसी इलाज सहित आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मिलने का क्षेत्र की जनता का अपना सपना पूरा नहीं हो सका क्यों कि इस अस्पताल के निर्माण के बाद निरंतर दो बार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश की सत्ता पर कब्जा करने में कामयाब होती रही है।
और इनके ही लगातार दो बार से सांसद चुनाव जीतते आ रहे जो यहां की जनता के इलाज की अनदेखी करते रहे हैं ।इस क्षेत्र के लोग को इमरजेंसी इलाज हेतु जिला मुख्यालय को यहां से 50 किलो मीटर दूर निजी साधन/अस्पताल जाना होता है। 32 बेड का यह अस्पताल निरर्थक साबित करने का कुचक्र रच कर जनता का उपेक्षा किया जाने लगा है जो यहां प्राथमिक इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। मुख्यचिकित्सा अधिकारी देवरिया से अस्पताल की समस्या का लगातार खबर लिखने एवं दूरभाष पर अवगत कराए जाने को ले कर बजट मिलते ही एक्सरे मशीन दे तो दिया गया किन्तु अपने किए वादे के अनुरूप डाक्टर फार्मा सिस्ट पैथलाजिसीयन सहित अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का जो भरोसा दिया गया था उसमें नाकाम रहे हैं ।
पत्रकार के प्रयास के क्रम में दिनांक 20/12/023 को एक्सरे मशीन उपलब्ध हुए। फिर भी इसका संचालन एवं अन्य सुविधाएं मिलनी अभी भी बाकी हैं वहीं सत्ता के लोग जनता को भ्रमित करने के लिए झूठा भ्रमण
गांव चलो अभियान चला कर जनता को लगातार धोखा देने का काम कर रहे हैं। वहीं बेबाक पत्रकार पत्रकार बृजेश मिश्र के द्वारा पूर्व में भी अखबार में अस्पताल के समस्या और बनकटा में मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लगातार उठाया गया था जो अब भी जारी है। खबर के बाद से सत्ता के संरक्षण में पल रहे मवाली पत्रकार को ही धमकी दे रहे हैं जो गलत है। सीएमओ देवरिया से अपने स्तर पर मेरे द्वारा भी वार्ता किया जाता रहा है।
अखबार ने भी उठाया था जनता जनहित का यह मुद्दा जिसमें सीएचसी बनकटा भुंडवार अस्पताल पर एक्सरे मशीन, फार्मासिस्ट, पैथलाजिसियन, एवं अस्पताल को सीएचसी पर इमरजेंसी इलाज की सुविधा के साथ संचालन सहित अन्य सुविधा संबंधित खबरें प्रकाशित की जाति रही लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया वार्ता किया गया अखबार एवं पत्रकार के द्वारा तब आखिर कार इस सीएचसी 32 बेड को पूरी छमता के अनुरूप संचालन के बजाए एक्सरे मसीन भर मिला जो बनकटा क्षेत्र की उपेक्षा अब भी जारी है।गरीब एवं लाचार लोग को जो जिला मुख्यालय से 50 किलो मीटर दूर की जनता है को समुचित इलाज व्यवस्था मुहैया कराने में दो बार के सांसद एवं दो बार से प्रदेश की सत्ता पर काबिज योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। हम इस अस्पताल को चलवाने तक अपना प्रयास जारी रखेंगे। इसी पूरे आशा एवं विश्वास के साथ कि जनता के हित की मांग पूरी करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया बनकटा क्षेत्र के जनता के तरफ से शासन को अवगत करा कर सीएचसी पर इलाज संचालित करेंगे।
इस विश्वास पर खरा नहीं उतरने पर बड़ा आंदोलन खड़ा करते हुए आगे भी इस अस्पताल को पूरी छमता में संचालन योग्य सुविधा उपलब्ध करा कर संचालित कराया जाएगा ।