
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) हरियाली रिसार्ट लखनऊ रोड पर किया गया । दीपावली मिलन कार्यक्रम में अनिता गोयल के द्वारा कम्पटीशन, एवम डांडिया कराकर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया अंताक्षरी का कार्यक्रम अनिता दोचानिया के द्वारा बहुत ही खूबसूरत अंदाज से कराया गया अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम रो0 सोमनाथ रस्तोगी व रो0 विराट अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल एवं रो.प्रदीप केडिया द्वारा कार्यक्रमआयोजित किये गए कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव रो.राकेश दोचानिया की बेटी महिमा दोचानिया ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में किया। क्लब के अध्यक्ष रो0 राजेश गोयल ने पटाखो की आतिशबाजी कराया जिससे सभी सदस्यों ने बहुत आनन्द लिया। इस कार्यक्रम में वरिष्ट रो0 गौरी शंकर भानीरामका, रो. केदारनाथ मातानेलिया रो.शीतल अग्रवाल, रो.डॉ अनिल केडिया, डॉ अतुल टन्डन, डॉ अम्बुज पाण्डेय ,सुन्दर लाल अग्रवाल,सुशील ड्रॉलिया, राजकुमार लोहिया, सोनू बंका ,अनिल गोयल रामेश्वरम रस्तोगी ,रमेश अग्रवाल, आदि सदस्य गण उपस्थित रहें ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव