भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नोना पार निवासी प्रो चतुर्भुज नाथ त्रिपाठी का 30 नवंबर की दोपहर को अचानक ही दोपहर के समय में ही हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चतुर्भुज तिवारी जो देवरिया जिले के अंतर्गत आने वाले भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम नोना पार निवासी एवं अपने कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई के बल पर प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे वहीं चतुर्भुज नाथ त्रिपाठी का अचानक दोपहर में हृदयगति रुकने के कारण गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में निधन होने की खबर जब उनके जानने एवं चाहने वालों को मिली तो चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं प्रोफेसर चतुर्भुज नाथ त्रिपाठी के निधन का समाचार सुनकर समस्त नोना पार ग्राम वासियों सहित उनके जानने चाहने वालों सहित पूरे क्षेत्र की जनता में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बताते चलें कि प्रोफेसर चतुर्भुज त्रिपाठी ने अपने कैरियर की शुरुआत ही देवरिया में वकालत से शुरू की थी यहां से अपना कैरियर की शुरुआत कर, अपने अब तक के सफर में खुद के सफर को क्रमशः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में लॉ विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय वर्धा ,महाराष्ट्र, एवं वर्तमान में इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में लोकपाल जैसे पदों को वे सुशोभित कर रहे थे।
More Stories
स्व. सहाय निरंतर वंचितों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करना चाहते थे:पूर्व न्यायाधीश
हिन्दू जनआक्रोश रैली का युवा जनकल्याण समिति ने किया समर्थन
विभागीय गाईडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें निजी विद्यालय-बी०ई०ओ०