December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर क्षेत्र स्थित विद्यालयों ने संयुक्त शांति मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि बच्चों ने की कड़ी सजा की मांग

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाबालिक बच्ची अनुष्का यादव (9 वर्ष) की बेरहम तरीके से भटनी क्षेत्र के बेहरा डाबर में भटनी थाने से महज ही 4 किलोमीटर की दूरी पर हुए निर्मम हत्या से आक्रोशित हुए नगर क्षेत्र के समस्त नगर वासी एवं विद्यालयों के प्रबंधकों व बच्चों के द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया जिसमें प्रबंधक एन एस पब्लिक स्कूल अनुज श्रीवास्तव, एवं लाल बिहारी सभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व मे पैदल शांति मार्च निकला गया ।जो एन एस पब्लिक स्कूल प्रांगण से शुरू होकर गांधी चौक, रामलीला मैदान, होते हुए जलपा माता मंदिर घाट पर जा कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई साथ ही 2 मिनट का मौन धारण किया गया । जिसके बाद बाजार होते हुए वापस नककहनी चौराहे पर जा कर समापन किया गया । वहीं बच्चों के द्वारा सरकार से इस जघन्य अपराधि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की भी गई है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एन एस पब्लिक स्कूल, एन एस सी बी स्कूल, आयुष्मान पब्लिक स्कूल, आर पी एम स्कूल , सेंट जोसेफ स्कूल , एवं इनके प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य, तथा सत्य प्रकाश श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव सानू यादव एम एन सिंह राजकुमार अखिलेश पाल के साथ सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।