Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedलखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर निजी बस पलटी, 30 यात्री घायल, दो की हालत...

लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर निजी बस पलटी, 30 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

(फ़ोटो ANI के सौजन्य से)

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक निजी बस लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा धरौली गांव के पास हुआ, जिसमें 30 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज बारिश के दौरान फिसलन भरी सड़क पर अचानक अनियंत्रित हो गई और पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गए।

सूचना पाकर रामसनेही घाट पुलिस, प्रशासनिक टीम और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को रामसनेही घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि कुल 30 घायलों का इलाज किया गया है। जिला अस्पताल भेजे गए दो घायलों की हालत नाजुक है।

राहत कार्य के दौरान यातायात बाधित रहा। उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि बस को किनारे करने और मार्ग सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने पुष्टि की कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश और सड़क पर फिसलन हादसे का मुख्य कारण रहा। उन्होंने यात्रियों और स्थानीय लोगों से बरसात के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments