
पोर्ट ऑफ स्पेन (राष्ट्र की परम्परा/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो में हैं, जहां उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित एक विशेष सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय मूल के प्रवासी नागरिकों को संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी का स्थानीय भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया, जिसकी झलक स्वयं प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए साझा की।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव जताते हुए कहा,
“यहां उपस्थित कई लोगों के पूर्वज बिहार से आए हैं। बिहार की विरासत केवल भारत की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की धरोहर और गौरव है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत और त्रिनिदाद व टोबैगो के संबंध केवल राजनयिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि वे भारत के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ हैं, जो दुनिया में भारत की संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को जीवित रखते हैं।
कार्यक्रम में भारत की पारंपरिक वेशभूषा, भोजपुरी गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बिहार और उत्तर भारत की यादें ताजा कर दीं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंच पर भोजपुरी लोकगीतों और पारंपरिक नृत्य के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा:
“मैं जब यहां आता हूं, तो लगता है जैसे मैं अपने घर में ही हूं। आप सभी की ऊर्जा, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव देखकर गर्व होता है। भारत आप सब पर गर्व करता है।”
इस अवसर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया और अपने विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा से भारत और त्रिनिदाद व टोबैगो के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सांस्कृतिक कूटनीति के इस सकारात्मक पहल से भारत की वैश्विक छवि और मजबूत हुई है।
मुख्य बिंदु:- पीएम मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय से भव्य मुलाकात बिहार और भारतीय विरासत को बताया वैश्विक धरोहर सोशल मीडिया पर साझा कीं तस्वीरें और वीडियो पारंपरिक भोजपुरी गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ स्वागत।
More Stories
भारतीय जनता पार्टी को पहली बार मिल सकती है महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष!
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार