
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। दौरे की शुरुआत रविवार शाम 4:30 बजे अहमदाबाद पहुंचने के साथ होगी।
पीएम मोदी यहां नरोडा से निकोल तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। सड़कों के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए हैं, जहां हजारों कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पूरे निकोल इलाके को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है, ताकि स्थानीय जनता बड़े उत्साह से प्रधानमंत्री का स्वागत कर सके।
गुजरात सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन ने रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान राज्य को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनसे न केवल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री का यह दौरा आगामी त्योहारों और आने वाले चुनावी परिदृश्य के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।