Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से की फोन पर बातचीत, संघर्ष...

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से की फोन पर बातचीत, संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर दिया जोर

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की और अपने-अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और वर्तमान परिस्थितियों पर उनके विचार जानकर उन्हें खुशी हुई।

मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत के दृढ़ रुख को दोहराते हुए कहा कि भारत इस दिशा में हरसंभव योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भारत, यूक्रेन के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास करेगा।

प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूक्रेन संकट को लेकर कूटनीतिक पहल तेज हो रही है और भारत शांति स्थापना की दिशा में संतुलित भूमिका निभा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments