
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की और अपने-अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और वर्तमान परिस्थितियों पर उनके विचार जानकर उन्हें खुशी हुई।
मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत के दृढ़ रुख को दोहराते हुए कहा कि भारत इस दिशा में हरसंभव योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भारत, यूक्रेन के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास करेगा।
प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूक्रेन संकट को लेकर कूटनीतिक पहल तेज हो रही है और भारत शांति स्थापना की दिशा में संतुलित भूमिका निभा रहा है।
More Stories
यूपी के युवक ने प्रेमजाल में फंसाई नयागांव की युवती, पंजाब ले जाकर की हत्या
चुनाव आयोग के लिए सभी समान : मुख्य चुनाव आयुक्त
राहुल गांधी ने शुरू की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, BJP पर चुनाव चोरी का आरोप