July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अगामी लोकसभा चुनाव में पुनः नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को प्रधानमंत्री बनने का करें तैयारी: हैदर अब्बास

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) । विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के मंडल जरवल के ब्लॉक सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में मोदी मित्र कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रहे अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ हैदर अब्बास चाँद साहब रहे।
कार्यक्रम में मौजूद अल्पसंख्यक वर्ग के तमाम युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य अतिथि जमाल सिद्दीकी ने कहा कि विपक्ष द्वारा तमाम राजनीतिक दल अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को गुमराह कर वोट बटोर ले जाते हैं, लेकिन उनके लिए कोई विकास का रोड मैप तैयार नहीं करता है लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त अल्पसंख्यक वर्ग सहित हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि डॉ हैदर अब्बास चाँद ने युवाओं को मोदी मित्र बन कर समाज सेवा करने के व अल्पसंख्यक समाज के बड़ी संख्या मे युवाओं को भारतीय जनता पार्टी जुड़कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पुनः नरेन्द मोदी को हैट्रिक के साथ भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए संकल्पित होना होगा कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रदीप जायसवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख जरवल ई.विपेन्द्र वर्मा ने किया इस अवसर पर जरवल मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष डॉक्टर तौसीफ अहमद, सह प्रभारी ओमचंद्र सहित प्रकाश अवस्थी, सुरेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।