Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedबिहार में नई सरकार गठन की तैयारियाँ तेज, 20 नवंबर को होगा...

बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियाँ तेज, 20 नवंबर को होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह—PM मोदी होंगे शामिल

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को महत्वपूर्ण भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसके तुरंत बाद एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में सरकार गठन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें –अमेरिका-सऊदी अरब रक्षा डील: इजराइल के लिए खतरे की घंटी, एफ-35 विमान बिक्री पर विवाद

दिलीप जायसवाल ने एएनआई से बातचीत में पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ पटना के गांधी मैदान में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। जायसवाल ने कहा, “हम विकसित बिहार के सपने को साकार करने की शपथ लेंगे।”

ये भी पढ़ें –मोडासा में जलती एम्बुलेंस ने छीनी चार जिंदगियाँ, दो गंभीर

इससे पहले जायसवाल ने जानकारी दी थी कि भाजपा 18 नवंबर को अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया था कि 21 नवंबर तक सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सोमवार को उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक अटल सभागार में सुबह 10 बजे होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे। उसके बाद एनडीए की बैठक में नए मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के गठन पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें –ईडी की बड़ी कार्रवाई, अल-फलाह विश्वविद्यालय के 25 ठिकानों पर छापेमारी

विधानसभा भंग करने की सिफारिश, नई सरकार का रास्ता साफ
इधर, जद(यू) नेता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार मंत्रिमंडल ने वर्तमान विधानसभा को 19 नवंबर से भंग करने की औपचारिक सिफारिश कर दी है। यह सिफारिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी गई। नीतीश कुमार की यह मुलाकात नई सरकार के गठन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए को 202 सीटों का रिकॉर्ड बहुमत मिला है। भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं। एलजेपी (आरवी) को 19, एचएएम(एस) को 5 और आरएलएम को 4 सीटें मिलीं।

बिहार में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और 20 नवंबर का शपथ ग्रहण समारोह राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments